30 अगस्त को पहले चीन - यूरेशिया मेले की आयोजन समिति से मिली खबर के अनुसार, चीन - यूरेशिया मेला 1 सितंबर को शिनच्यांग के वेवुर स्वायत्त क्षेत्र के उरूमुछी शहर में आयोजित होगा।
पहले चीन - यूरेशिया मेले का प्रदर्शनी क्षेत्र लगभग 80 हजार वर्ग मीटर है। इसमें ऊर्जा व पर्यावरण संरक्षण, बड़े पैमाने पर मशीनरी और उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि व खाद्य के उत्पादन आदि प्रदर्शनी क्षेत्र शामिल हैं। कज्जाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, मलेशिया, फ्रांस, इटली आदि 33 देशों के साथ शांघाई सहयोग संगठन व हांगकांग, मकाओ, थाईवान क्षेत्र इस मेले में हिस्सा लेंगे।
मेले के दौरान शांघाई सहयोग संगठन के व्यापार दिवस का भी आयोजन होगा। चीन – यूरेशिया का पर्यटन सहयोग विकास मंच, कृषि सहयोग विकास मंच, वित्तीय सहयोग मंच, तकनीक विनिमय सहयोग मंच, देश-विदेश का सांस्कृतिक प्रदर्शनी सप्ताह भी आयोजित होगा।
पहले चीन - यूरेशिया मेले में शिनच्यांग के संसाधनों और स्थलों के उपयोग से शिनच्यांग की क्षेत्रीय विशेषताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि देश-विदेश से निवेश तथा उद्यमों के सहयोग को आकर्षित किया जा सके । साथ ही, इस जगह को एशिया–यूरोप का व्यापार केंद्र भी बनाने की दिशा में कदम उठाए जा सकेंगे । जबकि सभी प्रतिभागी इस मेले से व्यापार के अवसरों का लाभ उठा कर एक साथ प्रगति कर सकेंगे।
यह मेला 5 सितंबर को समाप्त होगा। चीनी शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त स्थानीय सरकार, शिनच्यांग निर्माण का अर्धसैन्य दस्ता, चीनी व्यापार विभाग, चीनी विदेशी विभाग और चीनी तकनीक विभाग आदि विभागों ने एक साथ इस मेले का आयोजन किया है। (मीरा)