लीबिया में विपक्ष की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल जलील ने 29 अगस्त को कतर के दोहा में कहा कि गद्दाफ़ी लीबिया व पूरी दुनिया के लिए अब भी खतरा हैं। उन्होंने नाटो से लीबिया में अपनी सैन्य कार्रवाई की तीव्रता रखने की अपील की।
जलील ने रक्षा मंत्रियों की एक बैठक में भाग लेते समय उक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि लीबिया व विश्व के लिए गद्दाफी के बहुराष्ट्रीय बलों के खिलाफ प्रतिरोध अभी भी खतरा है। इसलिए बहुराष्ट्रीय बलों से लीबिया में अपनी सैन्य कार्रवाई की तीव्रता जारी रखने की अपील की गई।
इसके साथ नाटो ने कहा कि नाटो की सैन्य कार्रवाई कम से कम 27 सितंबर तक जारी रहेगी।
29 अगस्त को विपक्षी सशस्त्र बल पूर्वी व पश्चिमी तरफ से सर्द के नजदीक पहुंच गए हैं। अब विपक्ष स्थानीय कबायली नेताओं से वार्ता कर रहा है, ताकि उनके शहर में प्रवेश करने के बाद खूनी संघर्ष से बचा जा सके।
(नीलम)