नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के उपाध्यक्ष बाबूराम भट्टाराई ने 29 अगस्त को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
भट्टाराई ने 28 अगस्त की रात मीडिया से कहा कि वर्तमान में नयी सरकार की चार प्राथमिकताएं हैं :सभी पार्टियों व पक्षों का समर्थन हासिल करने के प्रयास किए जाएंगे और 45 दिनों में शांति प्रक्रिया पूरी होगी। वहीं संविधान का मसौदा विभिन्न पक्षों की आम सहमति के बाद जारी किया जाएगा, सरकार की कार्यक्षमता आगे बढ़ाने के साथ-साथ सरकार की छवि सुधारी जाएगी, वहीं अर्थव्यवस्था व सामाजिक सुधार पर भी ज़ोर दिया जाएगा।
उधर चीन के प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 29 अगस्त को फ़ोन पर बाबूराम भट्टाराई को बधाई दी। वन च्या पाओ ने कहा कि चीन व नेपाल मित्र पड़ोसी देश हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती भी काफ़ी पुरानी है। राजनयिक संबंध स्थापना के पचास वर्षों के बाद, अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू स्थिति में तमाम बदलावों के बावजूद द्विपक्षीय संबंध हमेशा स्वस्थ और सुचारू रूप से आगे विकसित हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा की चीन सरकार और चीनी जनता दोनों देशों की मैत्री को मूल्यवान समझती है। उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष चीन-नेपाल मैत्रीपूर्ण संबंधों, आपसी लाभ व सहयोग को और मजबूत करने के लिये एक साथ प्रयास करेंगे। इससे चीन-नेपाल के बीच व्यापक व सहयोग साझेदारी पूरी तरह से स्थायी व स्थिर रूप से विकसित होगी।
(रमेश)