यमन की सरकारी सेना ने 29 अगस्त की सुबह अबयान प्रांत में अल-कायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा के आतंकियों के खिलाफ गोलाबारी की ,जिसमें 16 लोग मारे गए और 8 घायल हुए।
बताया जाता है कि सरकारी सेना ने अबयान प्रांत में स्थानीय अल-कायदा आतंकियों से लड़ाई की। और इस गोलाबारी में 12 आतंकी मारे गए और 8 घायल हुए,जबकि 4 सैनिकों की भी इसमें मौत हो गई।
अल-कायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा के आतंकियों ने इस साल 25 मई को अबयान की राजधानी जिनजिबार पर कब्जा किया। और साथ ही उन्होंने इसे इस्लामिक अमीरात की राजधानी बनाने की घोषणा की। मई महीने से यमनी सेना व स्थानीय आतंकियों के बीच कई बार गोलाबारी हुई है,जिसमें सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
अंजली