नानमादुल नंबर-11 नामक भारी उष्णकटिबंधीय तूफान के 30 अगस्त को चीन के फुचियान प्रांत के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने की आशंका है। फुचियान में समुद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले 1 लाख 40 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेज दिया गया है।
फुचियान मौसम विज्ञान वेधशाला द्वारा जारी ताज़ा ख़बर के मुताबिक ,नानमादुल अब एक उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया है। हालांकि हवा की तीव्रता कमजोर हो रही है,लेकिन इसके प्रभाव से बर्फबारी सितंबर तक जारी रहने की आशंका है।
नानमादुल उष्णकटिबंधीय तूफान से निपटने के लिए चीन के राज्य बाढ़ नियंत्रण व सूखा राहत मुख्यालय कार्यालय ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय 4 डिग्री आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रारंभ की। उन्होंने नानमादुल से प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य के पूरी तरह रहने को कहा है। इसके तहत निगरानी व पूर्वानुमान के साथ-साथ खतरे वाले क्षेत्रों के नागरिकों की सुरक्षा करना है।
अंजली