दक्षिण कोरिया के ड्येगू में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड की विश्व चैंपियनशिप के पुरूष 100 मीटर हर्दल्स के फाइनल में 29 अगस्त को अमेरिकी खिलाड़ी जेसन रिचर्डसन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि चीनी खिलाड़ी लियू शियांग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि इससे पहले क्यूबा का खिलाड़ी डेरोन रोबल्स पहले नंबर पर था, लेकिन लियू शियांग को कोहनी मारने के कारण उसे पदक से वंचित कर दिया गया।
प्रतियोगिता के बाद, चीनी प्रतिनिधि मंडल ने आयोजन समिति से शिकायत की, जिस पर अतर्राष्ट्रीय एथलेटिक संघ ने गंभीरता से विचार किया। चीनी खिलाड़ी को कोहनी मारने वाले रोबल्स को नियमों के उल्लंघन के आरोप में स्वर्ण पदक से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद लियू शियांग तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर जा पहुंचे। वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले अमेरिकी खिलाड़ी रिचर्डसन के नाम स्वर्ण पदक रहा।
(मीरा)