चीन के उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिन-फिंग ने 29 तारीख को पेइचिंग में 66वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष नसेर से मुलाकात के वक्त बलपूर्वक कहा कि चीन इस बात का समर्थन करने पर डटा है कि संयुक्त राष्ट संघ अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अधिक महत्वपूर्ण काम करे,लीबिया के सवाल पर नेतृत्वकारी भूमिका अदा करे और विश्व व क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए और ज्यादा योगदान करे।
शी चिन-फिंग का कहना है कि वर्तमान काल में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति पेचीदगी व गहन तौर पर बदल रही है।वैश्विक समस्याएं दिनोंदिन गंभीर हो रही हैं और पूरी दुनिया में वित्तीय बाजार में नए दौर की उथल-पुथल पैदा हुई है।इधर के दिनों में पश्चिमी अफ्रीका की हालत चिन्ताजनक रही है।मध्य पूर्व में शांति व स्थिरता को भी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।चीन पहले की ही तरह संयुक्त राष्ट्र के कार्यो में सक्रिय रहेगा और संयुक्त राष्ट्र संघ व संयुक्त राष्ट्र महासभा के कामों का सकारात्मक समर्थन करता रहेगा।
नसेर ने कहा कि वो खाद्यान्न-सुरक्षा,गरीबी व सशस्त्र झड़पों के निवारण एवं जलवायु-
परिवर्तन जैसे सवालों के समाधान को प्रधानता देने वाले कामों को बढावा देने की कोशिश करेंगे।उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन बहुपक्षवाद का साथ देने पर कायम रहेगा।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ चीन के साथ अपने सहयोग को और अधित मजबूत करेगा।