तिब्बती पंचांग के अनुसार हर साल के छठे महीने की तीसवीं तारीख को तिब्बती परंपरागत त्योहार शो टोन दिवस आयोजित होता है। तिब्बती भाषा में शो का मतलब दही है और टोन का मतलब दावत है, इसप्रकार शो टोन दिवस भी दही का दावत दिवस कहा जाता है। शो टोन दिवस 11वीं सदी के मध्य से आरंभ हुआ है, शुरू शुरू में यह दिवस सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान था।
समाचार के मुताबिक इस साल के शो टोन दिवस में कुल 6 प्रकार के 18 कार्यक्रम शामिल हैं। बुद्ध तस्वीर प्रदर्शन कार्यक्रम, तिब्बती ओपेरा का प्रदर्शन, घुड़सवारी का खेल, याक की दौड़ प्रतियोगिता, पत्थर उठाने की प्रतियोगिता, तिब्बती शैली की रस्साकशी आदि परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं के अलावा फोटोग्राफी की प्रदर्शनी आदि पठारी पर्यटन कार्यक्रम भी शामिल हैं। साथ ही फैशन मॉडल प्रतियोगिता, बियर दिवस, पार्क में पिकनिक आदि मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। (मीरा)