इधर के दिनों में लीबिया की राजधानी त्रिपोली और गद्दाफी की जन्मभूमि सोल्त में युद्ध हो रहा है। लीबियाई विपक्ष ने कहा कि गद्दाफी के आत्मसमर्पण करने से पहले दोनों पक्षों के बीच बातचीत नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने लीबिया के विभिन्न पक्षों से तुंरत शांतिपूर्ण बातचीत करने की अपील की है,ताकि समावेशी अंतरिम सरकार की स्थापना की जा सके।
वर्तमान में विपक्षी बल ने पूर्वी व पश्चिमी ओर से गद्दाफी की जन्मभूमि सोल्त जाकर त्रिपोली और दक्षिणी शहर सेब्ह के बीच के महत्वपूर्ण स्थल को अपने काबू में ले लिया है।
लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के आर्थिक व तेल मामलों के निदेशक अली तार्होनी ने 28 अगस्त को विपक्ष और गद्दाफी के बीच बातचीत से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि गद्दाफी के आत्मसमर्पण करने से पहले दोनों पक्षों के बीच बातचीत नहीं होगी।।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा ने एक भाषण में कहा कि लीबिया में सिर्फ एक समावेशी अंतिरम सरकार की स्थापना की जा सकती है, ताकि लीबिया अफ्रीकी संघ में एक सीट प्राप्त कर सके।(देव)