29 अगस्त को जापान की डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख के चुनाव के दूसरे दौर में वित्त मंत्री नोडा योशिहिको आधे से ज़्यादा वोट जीतकर पार्टी के नए प्रमुख चुने गए।उन का देश के नये प्रधानमंत्री बनना संभव है।
जापान में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास प्रतिनिधि सदन में अधिकांश सीटें होने के कारण नोडा योशिहिको 30 अगस्त को संसद में होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव में वर्तमान प्रधान मंत्री द्वारा नामजद या नियुक्त किए जाएंगे।इसके साथ वे सितंबर 2009 से लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के सत्ता में आने के बाद इस पार्टी के तीसरे प्रधानमंत्री बनेंगे।
(लिली)