इस सूची में लोक-साहित्य,पारंपरिक संगीत,नृत्य,आँपेरा,ललित कला व लोक-कला,चिकित्सा व दवा और खेल-कूद, हास्यास्पद कथावचन, रीति-रिवाज लोक-कलाबाज़ी आदि विषय शामिल हैं।
वर्ष 2006 और 2008 में जारी पहली और दूसरी सूचियों में उल्लिखित परियोजनाओं को मिलाकर चीन में राष्ट्रीय स्तर के अभौतिक सांस्कृतिक विरासत सूची में कुल परियोजनाओं की संख्या 1219 हो गई है।
(लिली)