Web  hindi.cri.cn
चीन अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग का स्तर बढाने में तेजी लायेगा
2011-08-29 16:31:52

दोस्तो , नवां राष्ट्रीय वैज्ञानिक राजनयिक कार्य सम्मेलन 28 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ । चीनी ज्ञान विज्ञान मंत्री वान कांग ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं पंचवर्षिय योजना के दौरान चीनी राष्ट्रीय वैज्ञानिक विकास के लिये और स्पष्ट व ठोस अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति निर्धारित करना जरूरी है , चीन अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी व वैज्ञानिक सहयोग स्तर उन्नत करने में तेजी लायेगा और अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी व वैज्ञानिक सहयोग का विस्तार करेगा , ताकि दिन ब दिन बढ़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी व वैज्ञानिक सरयोग की आवश्यकता को पूरा किया जा सके । 

मौजूदा सम्मेलन का मुख्य मुद्दा है खुलेआम , आविष्कार , सहयोग और उभय जीत । सम्मेलन के दौरान चीनी ज्ञान विज्ञान मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग संबंधी 12वीं पंचवर्षिय योजना की विशेष योजना , राष्ट्रीय अतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग का विशेष प्रबंधन उपाय और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग अड्डों का प्रबंधन उपाय आदि कुल 12 नीतिगत निर्देशक दस्तावेज जारी किये गये , साथ ही 11वीं पंचवर्षिय योजना के दौरान अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग में प्राप्त उपलब्धियों की प्रदर्शनी प्रदर्शित हुई और इधर सालों में राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रगति व आर्थिक व सामाजिक विकास को बढावा देने और राष्ट्रीय कुटनीतिक कार्य को सेवा उपलब्ध कराने में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग कार्य के परिणामों का सारांश भी निकाला गया ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो की सदस्या व स्टेट कांउसर सुश्री ल्यू य्येन तुंग ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया । उन्होंने कहा कि 11वीं पंचवर्षिय योजना के दौरान अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग आत्म ईजात , छलांग , विकास और भविष्य की ओर ले जाने वाले सिद्धांत के मार्गदर्शन में योजना कार्यक्रम को अमल में लाने , राष्ट्रीय आर्थिक , वैज्ञानिक व कुटनीतिक रणनीति का साथ देने , वैज्ञानिक सहयोग के विन्यास , सहयोग फारमूले व सहयोग विषय को समायोजित करने में सफल हुआ है और वह अब इतिहास के सब से बढ़िया विकास दौर में प्रविष्ट हो गया है ।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति से जाहिर है कि अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग के सामने महत्वपूर्ण रणनीतिक व ऐतिहासिक मौका फिर भी मौजूद है ।

12वीं पंचवर्षिय योजना के दौरान हमारे लिये यह जरुरी है कि नये प्रस्थान बिन्दु पर अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग को पूर्ण रुप से बढावा दिया जाये , वैज्ञानिक सहयोग का दायरा विस्तुत किया जाये , पर्यावरण को सुधारकर भूमंडलीय संसाधनों का पूरी तरह प्रयोग किया जाये , कुछ अहम वैज्ञानिक सहयोग में भारी प्रगति प्राप्त की जाये , कुछ कुजीभूत केंद्रीय तकनीकों पर महारत हासिल किया जाये , सुयोग्य व्यक्तियों के जरिये आत्म आविष्कार क्षमता को बढाया जाये और मानवीय आदान प्रदान के माध्यम से चीनी ज्ञान विज्ञान की ठोस व प्रभावशीली शक्तियों को मजबूत किया जाये , ताकि नये आकार वाले देश के निर्माण में बड़ा योगदान किया जा सके ।

चीनी ज्ञान विज्ञान मंत्री वान कांग ने अपने भाषण में बल देकर कहा कि 12वीं पंयवर्षिय योजना के दौरान राष्ट्रीय वैज्ञानिक विकास के लिये और अधिक स्पष्ट व ठोस अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति निर्धारित करना आवश्यक है , मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग की व्यवस्था व तंत्र को संपूर्ण बनाया जायेगा और अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग का दायरा विस्तृत किया जायेगा , ताकि दिन ब दिन बढ़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग की जरूरत पूरी की जा सके ।

आइंदे अंतर सरकारी वैज्ञानिक सहयोग तंत्र को संपूर्ण बनाकर अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग की डिजाइन को बखूबी अंजाम दिया जायेगा , विकसित देशों , विकासशील देशों और पड़ोसी देशों के साथ भिन्न भिन्न कार्य मुद्दा तैयार कर नये सहयोग का क्षेत्र विस्तृत किया जायेगा , अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग व भारी अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक योजना में सकारात्मक रुप से भाग लिया जायेगा और स्थिर रुप से विकासशील देशों के साथ वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा ।

चीनी राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान राजनयिक कार्य सम्मेलन हर पांच साल में एक बार बुलाया जाता है । वर्तमान में चीन ने 152 देशों व क्षेत्रों के साथ ज्ञान विज्ञान सहयोग संबंध स्थापित किये हैं और 200 से अधिक अंतर सरकारी अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान सहयोग संगठनों में भाग लिया है , जिस से प्रारम्भिक तौर पर संपूर्ण अंतर सरकारी वैज्ञानिक सहयोग ढांचे को प्रमुखता बनाने वाला बहुध्रुवीय सहयोग तंत्र संपन्न हो गया है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040