अमेरिका के उत्तरी कैरोलायना पहुंचे आइरीन नामक तूफान की तीव्रता 28 अगस्त की सुबह एक उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने के बाद कम हो गई। अमेरिका के होम लैंड सुरक्षा सचिव जैनेट नापोलितानो ने 28 अगस्त को यह घोषणा की।
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान अध्ययन केंद्र ने 27 अगस्त को संभावना जताई थी कि उत्तरी कैरोलायना पहुंचा आइरीन नामक तूफ़ान 28 तारीख की सुबह से कमज़ोर होकर एक उष्णकटिबंधीय तूफान में बदल जाएगा। अमेरिकी फेमा के निदेशक टिमोथी गेइथनर ने पूर्वी समुद्र तट पर रहने वाले नागरिकों को सावधान रहने की चेतावनी दी। क्योंकि आइरीन अब भी विनाशकारी है।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को आइरीन अमेरिका के उत्तरी कैरोलायना,वर्जीनिया व मेरीलैंड पहुंचा, हवा की तीव्रता 160 किमी. प्रति घंटा पहुंची थी। इस तूफान में कई मकान नष्ट हुए।अब तक इस तूफान में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा अमेरिका के पूर्वी समुद्र तट पर कम से कम 33 लाख घरों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजूबर हैं।
अंजली