इस साल से तिब्बत की औद्योगिक वृद्धि में तेज़ रूझान नज़र आ रहा है। साल की शुरुआत में तिब्बत के प्रमुख व्यवसायों में दो अंकों की वृद्धि बनी रही। तिब्बती उद्योग व सूचना विभाग के मुताबिक इस दौरान कुल 1 अरब 41 करोड़ 60 लाख युआन की आय प्राप्त हुई, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 29.7 प्रतिशत अधिक है। वृद्धि दर भी पिछले साल की समान अवधि से 15.6 फीसदी बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार अलौह धातु उद्योग, पेय विनिर्माण उद्योग, बिजली, गर्मी के उत्पादन और आपूर्ति उद्योग, अधातु खनिज उत्पादन उद्योग आदि में तेज बढ़ोतरी दर्ज हुई। उनकी औद्योगिक वृद्धि गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले क्रमशः 2.3, 33.2, 33.6 और 12.5 प्रतिशत अधिक रही। मझोले व छोटे और गैर सरकारी कारोबारों का तेज विकास हुआ। ऊर्जा की बचत और खपत की कमी में भी उपलब्धियां हासिल हुईं।
(मीनू)