Web  hindi.cri.cn
सीरिया में विरोध प्रदर्शन जारी
2011-08-29 11:14:38

हाल के दिनों में सीरियाई विपक्ष की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी हैं, हालांकि प्रदर्शन उतने व्यापक नहीं हैं। इसके साथ ही सीरिया ने अमेरिकी डॉलर के साथ व्यापार करना बंद किया। सीरियाई इतिहास में पहली बार है।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा कि सीरिया की जनता की चेतना ने अपने देश की रक्षा की और सीरियाई शासन का पतन करने की साजिश को नाकाम किया। सीरिया की सुरक्षा स्थिति बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सीरिया अभी संवेदनशील संक्रमण दौर से गुजर रहा है। वार्ता जारी रहनी चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 18 अगस्त को पहली बार स्पष्ट शब्दों में सीरिया के राष्ट्रपति बशर से पद छोड़ने की मांग की। वहीं यूरोपीय संघ की विदेश व सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि कैथरीन एश्टन, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि बशर को इस्तीफा देना पड़ेगा।

सीरिया पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के कारण सीरिया ने अमेरिकी डॉलर से व्यापार करना बंद किया। जो कि सीरिया के इतिहास में पहली बार है।

अरब लीग ने 28 अगस्त को कहा कि अरब लीग सीरिया की स्थिति पर चिंतित है। उसने संघर्ष समाप्त करने, राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक सुधार कर जनता की मांग का सम्मान करने पर जोर दिया।

(मीनू)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040