नवां राष्ट्रीय तकनीकी विदेशी मामला सम्मेलन 28 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का विषय खुलापन व सृजन, सहयोग व समान जीत है। इस मौके पर चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहयोग की 12वीं पंचवर्षीय योजना, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहयोग के विशेष प्रबंधन उपाय, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहयोग के केंद्रों के विशेष प्रबंधन उपाय आदि नीतिगत निर्देशन दस्तावेज जारी करेगा। और साथ ही 11वीं पंचवर्षीय योजना में प्राप्त उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।
पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी स्टेट कांसुलर ल्यु यान तोंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन व विश्व की वर्तमान स्थिति से यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहयोग महत्वपूर्ण रणनीतिक दौर में है। उसके सामने दुर्लभ ऐतिहासिक अवसर हैं, जो हमारे देश को तकनीकी ताकत बनाने का अहम रास्ता है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष, चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री वान कांग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहयोग के मुख्य कार्य पर चार सुझाव दिए। इनमें सरकारों के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाने, राष्ट्रीय तकनीकी योजना में खुलापन लाने, अंतरराष्ट्रीय अहम तकनीकी मामलों में चीन का भूमिका बढ़ाने, तकनीकी साझेदारी योजना लागू करना शामिल है।
(मीनू)