Web  hindi.cri.cn
विदेशों के लिए चीनी विज्ञान-तकनीकी योजना अधिक खुलेगी
2011-08-28 19:47:14
चीन विदेशों के लिए अपनी विज्ञान-तकनीकी योजना को और अधिक खोलेगा।चीनी विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री वान कांग ने यह बात कही।

पेइचिंग में राष्ट्रीय विज्ञान-तकनीक संबंधी वैदेशिक मामलों पर आयोजित नौवें कार्य-सम्मेलन में श्री वांग कांग ने कहा कि बीते 5 सालों में चीन ने विदेशों से 3600 से अधिक उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित किया,विभिन्न देशों के साथ विज्ञान-तकनीकी सहयोग किए,विज्ञान-तकनीकी क्षेत्र में विदेशों की सहायता करने वाली योजना के साथ विदेशों में संबद्ध रणनीतिक कार्य-योजना पर भी अमल किया,सभी नए सृजन करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पूरी दुनिया के विज्ञान-तकनीकी संसाधनों का फायदा उठाकर विज्ञान-तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करने का और अधिक खुला वातावरण तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया।इन सब से चीनी वैज्ञानिकों और विज्ञान-तकनीकी उद्योग धंधों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचने में बढावा मिला है।

वान कांग ने विज्ञान-तकनीक के क्षेत्र में चीन की भावी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संबंधी परियोजना भी प्रस्तुत की,जिसके अनुसार सरकारों के बीच विज्ञान-तकनीकी सहयोग को मजूबत किया जाएगा,अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख विज्ञान-तकनीकी मामलों में चीन अधिक भूमिका अदा करेगा,विज्ञान-तनकीक के क्षेत्र में सहायता का नया नमूना तय जाएगा,विज्ञान-तकनीकी साझेदार की योजना बनाकर उसे अमली जामा पहनाया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040