स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजकर बीस मिनट पर अन्ना ने रामलीला मैदान पर अनशन का अंत करने की घोषणा की और एक कप का शहद मित्रित नारियल पानी पीया ।सेहत के कारण उन्हें निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया ।
ध्यान रहे लोकसभा व राज्यसभा ने पूरे एक दिन के बहस के बाद शनिवार को ध्वनिमत से अन्ना हजारे की टीम के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रस्तुत तीन कुंजीभूत मुद्दे स्वीकार किये—एक,सिटिजन चार्टर बनाना,दो,भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी का दायरा विस्तार करना और तीन, विभिन्न स्तरों पर स्वतंत्र निगरानी की संस्थाएं बनाना हैं ।
उधर भारतीय कानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि सामाजिक संगठन कानून बनाने की भावी प्रकिया में और अधिक बडी भूमिका निभाएंगे ।