अल-कायदा का न0.2 सरगना रहमान 22 अगस्त को पाकिस्तान में अमेरिकी सेना के द्वारा मारा गया।अमेरिका सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 27 अगस्त को यह जानकारी दी।
इस अधिकारी के अनुसार रहमान उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान में मारा गया।लेकिन उन्होंने इस के बारे में ब्यौरा नहीं दिया।
इससे पहले किसी मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका के सी.आई.ए. के एक चालक रहित विमान ने वज़ीरिस्तान के किसी क्षेत्र पर हमला किया।पर अब स्पष्ट नहीं है कि इस हमले से रहमान की मौत का संबंध है या नहीं।
लीबियाई मूल का रहमान बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का न0.2 प्रमुख बना।वह अल-कायदा के मौजूदा न0.1 सरगना अयमान अल जवाहिरी के मजबूत सहायक भी था और अल-कायदा को संचालित करने वाला काम करता था।
पिछले साल मीडिया ने रहमान की मौत की रिपॉर्ट दी थी।लेकिन बाद में इस खबर की अमेरिका सरकार तथा अल-कायदा दोनों द्वारा पुष्टि नहीं की गयी।
(लिली)