27 अगस्त को अमरीका के उत्तर कैरोलायना स्टेट पहुंचे आइरीन नामक तूफ़ान ने पूरे पूर्वी तट पर तबाही मचा रहा है।अमरीका सरकार की 27 तारीख की घोषणा के अनुसार 3 बच्चों समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हुई।
तूफ़ान से प्रभावित अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल गई और ट्रैफ़िक लाइट्स बंद हुए।सड़कों के पानी से भरे चौराहों पर कार-टक्कर की कई दुर्घटनाएं हुईं।अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित 10 राज्य आपात-स्थिति में आ गए हैं और लगभग 23 लाख नागरिकों को घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थान जाने का आदेश दिया गया।
27 अगस्त के दोपहर से न्यूयार्क में बस,रेल और सबवेई ने अपने-अपने काम को पूरी तरह बंद करना शुरू किया।5 मुख्य हवाई अड्डे भी बन्द हुए हैं।
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने उस दिन 6500 सैनिकों से तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।इससे पहले अमेरिकी सेना ने कोस्ट गार्ड के 1 लाख से ज्यादा सदस्यों,18 सैन्य हैलिकॉप्टरों और 225 सैन्य ट्रकों को हर समय बचाव-कार्य में शामिल होने के लिए चौकस रहने का आदेश दिया था।
(लिली)