नौ दिवसीय 13वीं विश्व ट्रेक एंड फील्ड चैंपियनशिप शनिवार की रात दक्षिण कोरिया के डाएगू शहर में उद्घाटित हुई ।दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली मिंग बाक ,अंतरराष्ट्रीय एथलैटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष लामीन डियाक ,अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे और विश्व के 202 देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों समेत 44 हजार लोग उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए ।
उद्घाटन समारोह में मिलन ,तैयारी ,फलाव ,दौड व सपने की पूर्ति जैसे पांच विषयों पर प्रदर्शन हुए,जिनसे शांतिपूर्ण वातावरण में अधिक तेज ,अधिक ऊंचे व अधिक शक्तिशाली होने का पीछा करने की लोगों की समान अभिलाषा जाहिर हुई ।
विश्व टैक एंड फील्ड चैंपियनशिप ,ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक ,शीतकालीन ऑलंपिक और विश्व कप फुटबाल विश्व में चार सब से बडे गेम्स कहे जाते हैं ।वर्तमान टैक एंड फील्ड चैंपियनिशिप में 202 देशों व क्षेत्रों के लगभग 2000 खिलाडी भाग ले रहे हैं ।
चीनी टीम में 110 मीटर बाधा दौड के स्टार खिलाड़ी ल्यू शांग समेत 58 खिलाडी शामिल हैं ,जो कुल 23 इवेंटों की स्पर्द्धाओं में उतरेंगे ।