हाल ही में मौसम परिवर्तन संबंधी एक बैठक पर हमारे संवाददाता को यह खबर प्राप्त हुई ।
परिचय के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन मौसम परिवर्तन के निपटारे के लिए रणनीति बनाएगा ,संबंधित नीतियों व कार्यों का स्पष्टीकरण करेगा और अपनी वस्तुस्थिति से मेल खाने वाले कदम उठाएगा ।
ध्यान रहे चीन की मौसम-स्थिति जटिल है ,जनसंख्या विश्व में सब से ज्यादा है और पारिस्थितिक पर्यावरण कमजोर है ,जिस से मौसम परिवर्तन का चीन पर बडा कुप्रभाव पडता है ।