उसी दिन दोपहर को, एक आत्महत्या हमलावर ने बम से लेस गाड़ी चलाकर खेन्दाहार स्थित एक पुलिसथाने पर हमला किया, जिस से 20 लोगों की हताहती हुई। अन्य एक विस्फोट खेन्दाहार के आसपास हेलमेंद प्रांत की राजधानी लाशकर गार में हुआ, जिस से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और अन्य 21 लोग घायल हुए हैं।
अफगान पुलिस का कहना है कि उपरोक्त दो प्रांत तालिबान के अधिकृत क्षेत्र हैं। तालिबान ने इस वर्ष की 30 अप्रैल को वक्तव्य जारी करके कहा कि 1 मई से अफगानिस्तान में बादर नामक हमला बोलेगा, जिस का ठिकाना अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा बल, अफगान स्थित नाटो अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल और वरिष्ठ अफगान अधिकारी हैं।