लीबिया के विपक्षी सशस्त्र दल ने 26 अगस्त को गद्दाफी समर्थक सेना के साथ राजधानी त्रिपोली व सा बाहा आदि क्षेत्रों में गोलाबारी जारी की। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने उसी दिन कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को लीबिया में युद्ध के बाद पुनर्निर्माण प्रक्रिया में प्रमुख समन्वयक की भूमिका निभानी चाहिए।
नाटो की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक नाटो ने 25 अगस्त को त्रिपोली व गद्दाफी के गृहनगर सुल्ट पर हमला किया। सुल्ट में 29 बख़्तरबंद वाहन व एक सैन्य कमान ऑफिसर का ठिकाना नष्ट किए गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने 26 अगस्त को यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ, अरब लीग व इस्लामी सहकारिता संगठन आदि संबंधित क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाकर लीबिया संघर्ष के बाद पुनर्निर्माण आदि मुद्दों पर टी.वी. टेलीफोन बैठक आयोजित की। बैठक के बाद बान की मून ने संवाददाताओं से कहा कि उस्थितों का समान मानना है कि लीबिया ने एक नई व निर्णायक काल में प्रवेश किया है। इस का सुचारु संक्रमण बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अफ्रीकी संघ ने उसी दिन लीबिया के विभिन्न पेक्षों से राष्ट्रीय सुलह को यथाशीघ्र ही पाने के लिए एक व्यापक प्रतिनिधित्व होने वाली संक्रमणकालीन सरकार की स्थापना करने और संवैधानिक व कानूनी ढांचे का निर्माण करने की उम्मीद जताई। अफ्रीकी संघ लीबिया के संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ लीबिया में लोकतंत्र पाने और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रयत्न करेगा।
(नीलम)