चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ छाओश्यु ने 26 अगस्त को कहा कि चीन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा चीन संबंधी सैन्य व सुरक्षा विकास रिपोर्ट करने का दृढ़ विरोध करता है। चीन का विचार है कि इस तरह का कार्यवाही चीन-अमेरिका रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए लाभदायक नहीं है।
माओ छाओश्यु ने संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय प्रति साल इस तरह की रिपोर्ट करता है और चीन के उचित, सामान्य रक्षा निर्माण की मनमाने टिप्पणी करता है, जिनमें कुछ कथनों ने चीन की सैन्य शक्ति को अतिरंजित किया। यह गैरजिम्मेदाराना कार्यवाई है और चीन-अमेरिका रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए लाभदायक भी नहीं है। चीन इस का दृढ़ विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहता है और रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति अपनाता है। चीन एशिया प्रशांत क्षेत्र, यहां तक की सारी दुनिया की शांति, स्थिरता व समृद्धि बढ़ाने की कोशिश करता है। चीन अपने देश की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के उद्देश्य से सीमित सैन्य शक्ति का विकास करता है, जो किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है। इस पर किसी भी देश को आशंका होने की आवश्यकता नहीं है। (मीनू)