अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति का आकलन करेगा और अर्थव्यवस्था की तेज वृद्धि बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष बेन बर्नन्क ने 26 अगस्त को यह बात कही।
उनके भाषण से निवेशकों को प्रोत्साहित हुआ। इसी दिन न्यूयॉर्क शेयर बाजार में बढ़ोतरी हुई।
26 अगस्त को आयोजित अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड की वार्षिक संगोष्ठी में बेन बर्नन्क ने कहा कि हालांकि अमेरिका में आर्थिक पुनरुत्थान धीमा रहा, लेकिन 9वीं तिमाही आने के साथ साथ अब बैंकिंग व्यवस्था व क्रेडिट स्थिति और सुधार हो गई। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार आने के बावजूत पुनरुत्थान की गति फेडरल रिजर्व बोर्ड के अनुमान से कम है।
(ललिता)