Web  hindi.cri.cn
सुरक्षा परिषद को संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ संपर्क सुधारना चाहिए
2011-08-27 18:31:16

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 26 अगस्त को अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि शांति मिशन की कार्यवाही के विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क व आपसी विश्वास बढ़ाया जाना चाहिए। चीनी प्रतिनिधि ने जोर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को नागरिकों की रक्षा करते समय तटस्थता के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

सुरक्षा परिषद ने उसी दिन सुबह शांति मिशन के बारे में खुली बहस की और अध्यक्षीय वक्तव्य भी जारी किया। वक्तव्य में कहा गया कि सुरक्षा परिषद ने दोहराया कि अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा की रक्षा करना उस का प्राथमिक कार्य है। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में हिस्सा लेने के लिए सुरक्षा परिषद सदस्य देशों का स्वागत करता है।

वक्तव्य में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सुरक्षा परिषद, बल भेजने वाले देशों, पुलिस भेजने वाले देशों, सचिवालय और अन्य संबंधित पक्षों के बीच संपर्क का सुधार किया जाना चाहिए, ताकि सुरक्षा परिषद फैसला लेते समय विभिन्न पक्षों के लोगों का सुझाव सुन सके। सुरक्षा परिषद इस संदर्भ में सुझाव पेश करने का स्वागत करता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि ली वाओतोंग ने खुली बहस में कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को नागरिकों की रक्षा करने में सुरक्षा परिषद प्रस्ताव और तटस्थता के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा परिषद को संबंधित देशों की प्रभुसत्ता का सम्मान करना चाहिए, राजनीतिक प्रक्रिया व राष्ट्रीय सुलह के लिए लाभदायक काम करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संघ का राजनीतिक लाभ उठाना चाहिए। (मीनू)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040