नौंवा चुमलामा सांस्कृतिक पर्यटन उत्सव 26 अगस्त को तिब्बत के शिकाचे में उद्धाटित हुआ। शिकाचे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के प्रदर्शन समूहों ने चीनी व विदेशी मेहमानों को स्थानीय समृद्ध इतिहास, जाती, संस्कृति और पर्यटन संसाधन दिखाया।
वर्तमान चुमलामा सांस्कृतिक पर्यटन उत्सव 1 सितंबर तक चलेगा। इसी दौरान रीति-रिवाज की प्रदर्शनी, पर्यटन प्रचार गतिविधि और शिकाचे क्षेत्र का सामग्री आदान-प्रदान सम्मेलन आदि आयोजित होंगे, ताकि देशी व विदेशी व्यापारियों को पूंजी-निवेश के लिए शिकाचे में आकर्षित किया जा सके।
शिकाचे क्षेत्र भारत, नेपाल व भूटान से सटा हुआ है और समुद्र तल से औसत 4000 मीटर की ऊंचाई पर है। विश्व प्रसिद्ध सबसे ऊंचा चुमुलांमा शिखर यहां स्थित है। इस के अलावा यहां बहुत प्राकृतिक दृश्य, सांस्कृतिक दृश्य और ऐतिहासिक विरासत भी हैं। वर्ष 2010 तक शिकाचे क्षेत्र में कुल 13000 किलोमीटर सड़क खुली है और शिकाचे हवाई अड्डा एवं ल्हासा-शिकाचे रेलवे भी खुले हैं। (मीनू)