इस साल के पहले 7 महीनों में चीन में सालाना आय 50 लाख युआन से अधिक वाले राजकीय औद्योगिक उद्यमों का लाभांश 28 खरब युआन तक पहुंच गया है, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 28.3 प्रतिशत अधिक है और वृद्धि दर पहली छमाही से 0.4 फीसदी कम हुई। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 27 अगस्त को इसकी जानकारी दी।
बताया जाता है कि काले धातु, तेल व प्राकृतिक गैस के खनन, काले धातु के शोधन और परिवहन उपकरणों के निर्माण के लाभांश की बड़ी वृद्धि दर है, जबकि तेल प्रोसेसिंग, सूचना उपकरण, कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण का लाभांश कम हुआ है।
(ललिता)