फिलीस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र से स्वयं को मान्यता देने की मांग की है। चीन फिलीस्तीन की इस मांग का समर्थन करता है। चीन वार्ता के ज़रिए फिलीस्तीन इजरायल मामले का समाधान करने की अपील करता है। फिलीस्तीन और इजरायल की यात्रा कर रहे मध्य पूर्व मामलों के विशेष चीनी दूत वू स्ख ने यह बात कही।
वू स्ख ने कहा कि वर्तमान में मध्य पूर्व की स्थिति में अहम बदलाव हो रहा है। फिलीस्तीन व इजरायल की शांति पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए अहम अर्थ है। फिलीस्तीन व इजरायल के अधिकारियों ने यह रुख प्रकट किया है कि दोनों पक्ष वार्ता के माध्यम से समस्या का समाधान करना चाहते हैं। चीन दोनों देशों के इस प्रयास का समर्थन करता है और संबंधित पक्षों के साथ संपर्क रखते हुए रुख का समन्वय कर फिलीस्तीन व इजरायल की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
वू स्ख ने यह भी कहा कि फिलीस्तीन व इजरायल की शांति प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र की अहम ज़िम्मेदारी है। फिलीस्तीन संयुक्त राष्ट्र से राजनीतिक मदद मांग रहा है। चीन उसका समर्थन करता है। हाल में फिलीस्तीन व इजरायल के बीच स्थिति तनावपूर्ण है। इस पर वू स्ख ने कहा कि चीन आम लोगों के खिलाफ हिंसा का विरोध व निंदा करता है। चीन को उम्मीद है कि दोनों जल्दी से स्थिति नियंत्रित कर वार्ता के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे।
(दिनेश)