अमेरिकी श्रम विभाग ने 25 अगस्त को नई रिपोर्ट की घोषणा की और कहा कि वेरिजोन कम्युनिकेशनस कंपनी के स्टाफ की हड़ताल के कारण पिछले हफ्ते पहली बार बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले की संख्या दो हफ्ते से पहले की तुलना में बढ़ी है और 4 लाख से ज़्यादा हो गई है।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था हाल के कुछ महीनों में धीमी गति से विकास कर रही है। रोजगार बाजार भी शिथिल हो रहा है। इसलिए, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आर्थिक दलों के मुख्य अधिकारियों के साथ 25 तारीख को बैठक की और रोजगार बढ़ाना, सरकारी घाटे को कम करने आदि के आर्थिक सुधार बढ़ाने एवं वित्तीय स्थिति को सुधारने के नए उपायों के बारे में विचार-विमर्श किया।
ओबामा ने हाल में कहा कि वे सितंबर में आर्थिक सुधार को बढ़ाने एवं रोजगार को बढ़ाने के उपायों की घोषणा करेंगे।
(मीरा)