लीबिया सवाल दल ने 25 तारीख को तुर्की में युद्ध के बाद लीबिया की स्थिति और आर्थिक सहायता की चर्चा की।
इस दल ने सभा के बाद एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इस दल ने लीबिया संक्रमणकालीन समिति लीबिया और लीबियाईयों के एक मात्र प्रतिनिधि की मान्यता हासिल की है, इस दल की आशा है कि संक्रमणकालीन समिति बदला लेने से बचने के तहत लोकतंत्र का संक्रमण कर सकेगी।
उक्त वक्तव्य ने गद्दाफी से यथाशीघ्र आत्मसमर्पण करने की मांग की।
उक्त वक्तव्य में कहा गया है कि सभा में लीबिया को सहायता देने के सवाल की चर्चा की गयी है। सभा में उपस्थितों ने कहा कि अगस्त में गद्दाफी की विदेशों में 2 अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर जमा संपत्ति जाम की जाएगी और 2 अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर संक्रमणकालीन समिति को दिए जाएंगे।
ब्रिटेन,अमरीका, फ़्रांस जर्मनी आदि 28 देशों और 7 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस सभा में भाग लिया।(होवेइ)