चीनी विकास व रूपांतरण समिति के प्रधान च्यांग फिन्ग ने 25 तारीख को कहा कि महंगाई पर काबू पाना समग्र नियंत्रण का प्रथम कार्य है।
च्यांग फिन्ग ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति में आर्थिक व सामाजिक विकास योजना की प्रचलन स्थिति के बारे में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इस साल स्थिर मुद्रा नीति अपनाने के जरिए महंगाई का समग्र स्तर स्थिर रहा, लेकिन विश्व अर्थतंत्र के कुप्रभाव और उत्पादन के खर्च की वृद्धि के तहत वर्तमान में चीन में महंगाई उच्च स्थान पर रहेगी।(होवेइ)