25 अगस्त की शाम को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम के खैबर – पश्तून प्रांत के एक होटल में विस्फोट हुआ जिससे कम से कम 9 आदमी मारे गए, और 14 घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट खैबर – पश्तून प्रांत की राजधानी पेशावर के उत्तर – पूर्व में 50 किलोमीटर दूर नौशेरा शहर के एक होटल में हुआ। रमजान के कारण, उस शाम लोग एक साथ होटल में खाना खा रहे थे। होटल के मुख्य द्वार पर एक साइकिल पर रखे बम में अचानक विस्फोट हुआ। इस से होटल व आसपास का एक और होटल एवं 6 दुकानें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
(नैना)