चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 25 अगस्त को पेइचिंग में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी से मुलाकात के दौरान कहा कि चीन यूरोप को अपना पूंजी निवेश का प्रमुख बाजार बनाएगा और आशा है कि यूरोप में चीनी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी की जाएगी।
यूरोप के संप्रभु ऋण सवाल की चर्चा में हू चिनथाओ ने कहा चीन इस पर ध्यान देता है और आशा है कि यूरोप की आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी और संबंधित देशों के वित्तीय व बैंकिंग सुरक्षा में कामयाबी हासिल होगी। चीन यूरोपीय अर्थव्यवस्था व यूरो पर विश्वस्त है और विश्वास है कि यूरोप के पास अपनी आर्थिक स्थिरता व वृद्धि को आगे बढ़ाने की क्षमता है। सारकोजी ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र संबंधित देशों में वित्तीय व बैंकिंग सुधार को आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि यूरोपीय क्षेत्र का आर्थिक प्रबंधन मज़बूत हो सके।
जी-20 मामले का उल्लेख करते हुए हू चिनथाओ ने कहा कि आगामी नवम्बर में आयोजित जी बीस का शिखर सम्मेलन एक अहम सम्मेलन होगा, जिस के प्रमख विषयों पर चीन समर्थन करता है और शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अपना योगदान देने को तैयार है।
बताया जाता है कि सारकोजी फ्रांस अधीनस्थ न्यू कैलेडोनिया जाते हुए चीन पहुंचे। वर्ष 2007 में राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी छठी चीन यात्रा है।
(श्याओ थांग)