वर्तमान अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय आर्थिक स्थिति ने चीनी उद्योगों को बाहर जाने का अच्छा मौका प्रदान किया है, भविष्य में छोंगछिंग विदेशों में पूंजी निवेश पर ज़ो देगा, जो इस साल 6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है। दक्षिण पश्चिमी चीन के छोंगछिंग केंद्र शासित शहर के मेयर ह्वांग छीफ़ान ने हाल में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आगामी दस सालों में छोंगछिंग मौके को पकड़कर भूमिगत संसाधन, भू-उत्पादन, संसाधनों की प्रोसेसिंग, समुन्नत उपकरणों की तकनीक और विदेशों में उद्योग पार्क के निर्माण आदि क्षेत्रों में पूंजी लगाएगा।
बताया जाता है कि छोंगछिंग अपने उद्योगों को विदेशों में पूंजी निवेश के लिए समर्थन देगा।
(श्याओ थांग)