लीबियाई विपक्षी सशस्त्र और सरकारी सेना के बीच युद्ध 25 अगस्त को भी जारी हो रहा है। कई लीबियाई विपक्षी सैनिक मोअम्मर गद्दाफी के जन्म स्थान सौल्ट में घुस गए हैं।
बताया जाता है कि विपक्षी सशस्त्र और सरकारी सेना के बीच त्रिपोली के कई इलाकों में गोलीबारी जारी है। विपक्षी सैनिकों ने त्रिपोली के अंदर जाने के रास्ते पर चौकियां स्थापित की हैं। आने जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल जलील ने 24 अगस्त को कहा कि इन दिनों त्रिपोली में हुई गोलीबारी में कम से कम 4 सौ लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 2 हज़ार से अधिक घायल हुए।
विपक्षी सेना के प्रवक्ता अहमद बार्नी ने कहा कि गद्दाफी के दक्षिण सौल्ट में छिपने की संभावना है। वर्तमान में सौल्ट और सबा दोनों शहर गद्दाफी के नियंत्रण में हैं।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकाजी ने 25 अगस्त को कहा कि लीबियाई स्थिति के बारे में अंतर्राष्ट्रीय बैठक 1 सितंबर को पेरिस में आयोजित होगी, जिस में लीबिया के पुनर्निर्माण पर चर्चा की जाएगी।
(दिनेश)