ईरान के एक अधिकारी ने 24 तारीख को कहा कि ईरान के पहले परमाणु बिजली संयंत्र-बुशेहर परमाणु बिजली संयंत्र की उत्पादन क्षमता पूरी क्षमता के 40 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।
उस अधिकारी ने कहा कि यदि आवश्यक परीक्षण समय पर पूरा किया जा सकेगा तो बुशेहर परमाणु बिजली संयंत्र अगस्त के अंत से अगले चरणों में ग्रिड से जुड़ कर बिजली उत्पादन का काम शुरू करेगा। और बुशेहर परमाणु बिजली संयंत्र की उत्पादन क्षमता पूरी क्षमता के 40 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। योजना के मुताबिक,ईरान नवंबर या दिसंबर में औपचारीक रूप से बुशेहर परमाणु बिजली संयंत्र के उद्धा़टन समारोह का आयोजन करेगा।
बुशेहर परमाणु बिजली संयंत्र दक्षिण ईरान के बंदरगाह शहर बुशेहर के पास स्थित है,जो ईरान का पहला परमाणु बिजली संयंत्र है और इस की विद्युत उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट है।
अंजली