सांस्कृतिक सूचना संसाधन शेयरिंग परियोजना के तहत अब तक तिब्बत की 73 काउंटियों में सूचना केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।
आम लोगों को सुविधाजनक व डिजिटल सांस्कृतिक सूचना सेवा देने के लिए वर्ष 2003 से तिब्बत में सांस्कृतिक सूचना संसाधन शेयरिंग परियोजना शुरू हुई, जिसके तहत लोगों को वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक व वैज्ञानिक सूचनाएं दी जाती हैं। वर्ष 2010 में तिब्बत की 29 काउंटियों में सूचना केन्द्रों के निर्माण का काम और पुस्तकालय को डिजिट्लाइज़्ड बनाने का काम भी शुरू हुआ। अब तक तिब्बत की सभी 73 काउंटियों में संबंधित सूचना केन्द्र स्थापित हो चुके हैं, लोगों का सांस्कृतिक जीवन समृद्ध करने में इसकी अहम भूमिका है।
(ललिता)