तिब्बत में यात्रियों की संख्या में इजाफ़ा होने के कारण इस साल के श्वेतन त्यौहार के दौरान करीब 3 लाख पर्यटक बुद्ध की तस्वीर देखने के लिए ड्रेपुंग मठ जाएंगे, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।
बताया जाता है कि ड्रेपुंग मठ इसके लिए पूर्ण तैयारी कर चुका है। मठ की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए संबंधित विभागों ने 43 लाख 70 हजार युआन की पूंजी लगाई है। मठ के प्रबंधन कार्यालय ने आशा जताई कि पर्यटक ड्रेपुंग मठ जाने से पूर्व फोन पर टिकट बुक करेंगे, ताकि टिकट ऑफिस में भीड़ कम हो सके।
(ललिता)