वर्ष 2011 का चीनी इंटरनेट वर्क सम्मेलन 23 अगस्त को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन में चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के उप मंत्री ल्यू ली ह्वा ने कहा कि चीनी इंटरनेट उद्योग देश के विभिन्न उद्योगों और व्यवसायों में प्रवेश कर गया है और चीनी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था तथा सामाजिक क्षेत्र पर उस का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है।
इधर के सालों में चीनी इंटरनेट उद्योग तरक्की की राह पर आगे बढ़ता जा रहा है। इस साल के जून के अंत तक चीनी नेटीजनों की संख्या 48 करोड़ 50 लाख दर्ज हुई और इंटरनेट इस्तेमाल की दर 36.2 प्रतिशत तक पहुंची, जिन में 31 करोड़ 80 लाख नेटीजन मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट की सेवा लेते हैं। चीन के देहातों में नेटीजनों की संख्या 13 करोड़ 10 लाख हुई है। इस के अलावा चीन में 3जी नेटवर्क का निर्माण भी तेजी से चल रहा है और मोबाइल इंटरनेट एक्सप्रेस जाल बिछाया जा रहा है और इंटरनेट, मोबाइल फोन और टीवी के विलय ने भी तेज गति पकड़ी है।
चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के उप मंत्री ल्यू ली ह्वा ने कहा कि नयी तकनीकों, नए प्रयोगों व नए फार्मुलों के निरंतर विस्तार से नवोदित उद्योग के अहम भाग के रूप में इंटरनेट उद्योग भी विभिन्न उद्योगों व व्यवसायों में प्रवेश कर गया तथा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था व सामाजिक क्षेत्रों में उस का प्रभाव व स्थान अहम बन गया। चीन में इंटरनेट उद्योग व व्यवहारिक उद्योगों एवं परंपरागत उद्योगों के मेलजोल होने की विशेषता की चर्चा करते हुए उप मंत्री ल्यू ने कहाः
चीन में इंटरनेट उद्योग का पैमाना तेज गति से बढ़ रहा है और व्यवहारिक अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने में उस का योगदान बड़ा है। वर्ष2010 में चीनी इंटरनेट सेवा बाजार का व्यापार मूल्य एक खरब य्वान से अधिक दर्ज हुआ, जिस में ई-प्रकाशन, ऑनलाइन वीडियो और माइक्रो ब्लॉग जैसे नए व्यवसायों का तेज विकास हुआ है। वर्ष 2011 में चीन के ई-कॉमर्स का व्यापार मूल्य 40 खरब य्वान से अधिक दर्ज हुआ और कुछ प्रमुख चीनी इंटरनेट कारोबारों ने शेयर बाजार में अपनी सेवा खोली। इंटरनेट उद्योग और परंपरागत उद्योगों के एकीकरण की गति तेज होती चली गयी और सेवा की भूमिका बढ़ती गयी है। व्यापार मंच के रूप में इंटरनेट क्रय-विक्रय का एक अहम माध्यम बन गया और अधिक से अधिक परंपरागत उद्योगों ने ई-कामर्स की सेवा ले ली है। सेवा उद्योग के रूप में इंटरनेट की सेवा सप्लाई, प्रबंध और वित्तीय प्रबंध से बढकर उत्पादन व संचालन प्रक्रिया में भी ली जाने लगी है जिस से परंपरागत उद्योगों में सूचनाकरण का स्तर भी ऊंचा हो गया।
चीनी इंटरनेट उद्योग की विशेषता के बारे में उप मंत्री ल्यू ने यह भी कहा कि इंटरनेट की नयी नयी तकनीकों व व्यवसायों का आविष्कार करके आर्थिक वृद्धि के नए नए रूप जन्मे हैं। मोबाइल इंटरनेट और क्लाउड कम्पुटिंग जैसी नयी नयी इंटरनेट तकनीकों के विकास में तेजी आयी है। 3जी नेटवर्क से व्यवसायी सूचना सेवा भी बड़ी मात्रा में प्रयोग में लायी गयी जिस से संबद्ध उद्योगों का नया नया विकास हुआ और सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में भी इंटरनेट उद्योग का काम जोर पकड़ने लगा। क्लाउड कम्पुटिंग और आई ओ टी जैसी तकनीकों का चिकित्सा व यातायात क्षेत्रों में प्रयोग किया जा रहा है जिस से सार्वजनिक सेवा के तरीके और विविध व विस्तृत हो गए ।
इधर के सालों में ई-कामर्स, सूचना सर्च, ऑनलाइन डाक, ऑनलाइन मीडिया और ऑनलाइन कॉम्युनिटी और ऑनलाइन मनोरंजन की सेवाएं जोरों पर विकसित हुई हैं, इसतरह इंटरनेट सेवाएं जनता के कार्यों व जीवन से पूरी तरह जुड़ी हुई हैं। इस पर उप मंत्री ल्यू ने कहाः
2010 के अंत तक चीन में नेटवर्क के जरिए खरीदारी करने वालों की संख्या 16 करोड़ 10 लाख दर्ज हुई थी और कोई 37 करोड़ 50 लाख लोग सर्च इंजन के माध्यम से सूचनाएं लेते हैं, 35 करोड़ 50 लाख लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, 36 करोड़ लोग ऑनलाइन म्युजिक सूनते हैं और 29 करोड़ 50 लाख लोग ब्लॉग में खबरें देते हैं और अपना मत जताते हैं, खासकर माइक्रो ब्लॉग का विकास इधर के सालों में चीन में तेजी से हो रहा है और अधिकाधिक चीनी लोग उस के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त करते हैं और संपर्क कायम करते हैं। वर्तमान में माइक्रो ब्लॉग चीन में लोकमतों की प्रस्तुति , कारोबारों व उत्पादों के प्रचार प्रसार तथा मीडिया प्रसारण का अहम मंच बन गया है।
उप मंत्री ल्यू ली ह्वा ने कहा कि आइंदे में चीन सूचनाकरण और औद्योगिकीकरण के एकीकरण की गति बढ़ाने के अलावा संपूर्ण रूप से आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में सूचनाकरण का स्तर उन्नत करेगा और आर्थिक विकास में इंटरनेट उद्योग का योगदान बढ़ा देगा।