गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम गद्दाफी के नेतृत्व वाली एक टी वी वेबसाइट ने 24 तारीख को गद्दाफी का पूर्वकथित बयान प्रकाशित किया। गद्दाफी के प्रवक्ता ने 24 तारीख की सुबह घोषणा की कि गद्दाफी ने विपक्ष के खिलाफ़ कई महीनों व सालों तक चलने वाले प्रतिरोध की तैयारी की है।
वर्तमान में लीबिया के विपक्षी सैनिक अज़ीज़िया सेनावास की जाँच एवं सफ़ाई कर रहे हैं। लीबिया के विपक्षी सैन्य प्रवक्ता अहमद बानी ने 23 तारीख को अल जजीरा टी वी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद आने वाले दो दिनों के भीतर अपना मुख्यालय बांघज़ी से हटा कर त्रिपोली ले आएगा।
साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने 23 तारीख को कहा कि संयुक्त राष्ट्र 26 तारीख को लीबिया की समस्या के बारे में एक आपातकालीन बैठक बुलाएगा। टकराव के बाद लीबिया में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विपक्ष के साथ काम की स्थिति के बारे में इस बैठक में चर्चा होगी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उसी दिन में लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल जलील को फ़ोन किया और जोर दे कर कहा कि लीबिया में एकता, सुलह व सहनशीलता चाहिए। उन्होंने लीबिया से विदेशी दूतावासों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग भी की। (मीरा)