चीन के वाणिज्य मंत्रालय और राज्य परिषद की सरकारी संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी ने 23 तारीख को एक समझदारी-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए,जिसके अनुसार आने वाले 5 वर्षों में ये दोनों विभाग सहयोग की और अधिक घनिष्ठ व दीर्धकालिक व्यवस्था कायम करेंगे और विदेशों में सरकारी उद्यमों के निवेश को अधिक मानवीकृत बनाएंगे,ताकि इन उद्यमों को विदेश जाने में बढावा मिल सके।
चीन के उप वाणिज्य मंत्री छन त-मिन ने कहा कि विदेशों में निवेश करने वाले उद्यमों को अनुशासन का पालन करना चाहिए,अपनी सभ्यतापूर्ण छवि स्थापित करनी चाहिए,आपसी विचार-विमर्श और सहयोग को मजबूत करना चाहिए तथा बुरी स्पर्द्धा से दूर रहना चाहिए।
चीनी राजकीय संपति प्रबंधन कमेटी के प्रधान वांग युंग ने कहा कि सरकारी उद्यमों को चाहिए कि वे विदेशों में कारोबार करने में मौजूद समस्याओं का संजीदा विश्लेषण करें,यथाशीघ्र वैश्विक कारोबार करने की अपनी शक्ति व स्तर को जल्द ही उन्नत करें,विदेशों में कारोबार करने के दौरान संभावित आर्थिक खतरे पर नियंत्रण करने की अपनी क्षमता को बढाएं और खतरे की समीक्षा करने वाली व्यवस्था कायम करें।