चीनी विदेश मंत्री यांग चिये छी ने 24 तारीख को कहा कि चीन चाहता है कि लीबिया में जल्द शांति और स्थिरता बहाल हो तथा खुद लीबियाई जनता को स्वतंत्रता से अपना भविष्य तय करने दिया जाए। राजनीतिक बहाली भी जल्द होने की आवश्यकता है।
यांग चिये छी ने 23 और 24 तारीख को अलग-अलग तौर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून और ब्राजील के विदेश मंत्री एनटोनियो अग्वार पैट्रीयोटा से फोन पर लीबिया की स्थिति के बारे में बातचीत की और कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र संघ और ब्राजील के साथ मिलकर लीबिया में शांति और स्थिरता की बहाली के लिए सहयोग करना चाहता है।
उन्होनें कहा चीन लीबिया में युद्ध के बाद की व्यवस्था की देखरेख के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ का समर्थन करता है। साथ ही ब्रिक्स देशों को भी इस संबंध में अधिक तालमेल बिठाकर अपना सकारात्मक प्रभाव डालना चाहिए।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ-श्वी ने भी 24 तारीख को कहा कि चीन लीबिया की परिस्थिति में आए भारी बदलाव पर कड़ी निगाह रखा हुआ है और लीबियाई जनता के विकल्प का सम्मान करता है।उम्मीद है कि लीबिया में सत्ता का स्थिर संक्रमण होगा।
लीबियाई विपक्ष की राष्ट्रीय संक्रमणाकालीन परिषद ने लीबिया के परिस्थिति पर मौटे तौर पर काबू पा लिया है।इस के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मा छाओ-श्वी ने कहा कि चीन लीबियाई सवाल के समाधान में लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद की अहम भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण मानता रहा है और इसके साथ संपर्क में रहा है।आशा है कि लीबिया की भावी सत्ता विभिन्न पक्षों को गोलबंद कर यथाशीघ्र सामाजिक व्यवस्था को पुनःसामान्य बनाने के लिए कारगर कदम उठाएगी और राजनीतिक व आर्थिक पुनःनिर्माण में लग जाएगी,ताकि आम लोग जल्द ही अमन-चैन से सुखमय जीवन बिता सके।
मा छाओ-श्वी ने यह भी कहा कि चीन सरकार लीबिया में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की हरसंभव कोशिश करेगी।लीबिया स्थित चीनी दूतावास चीनी नागरिकों को लीबिया से हटने में हर तरह की सहायता देने को पूरी तरह तैयार है।