पूर्वोत्तर चीन के चिलिंग प्रांत में अभी समाप्त चीनी निजी उद्यमों के विकास संबंधी संगोष्ठी से खबर मिली है कि चीन में सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 वर्षों से अधिक समय में निजी उद्यमों ने रोजगार के जो अवसर प्रदान किए हैं,वे पूरे देश में तमाम उद्यमों द्वारा प्रदत्त इस तरह के अवसरों का करीब 80 प्रतिशत बनता है।या कहे कि चीन में निजी उद्यमों ने शहरों व कस्बों के करीब 80 प्रतिशत लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा विभाग के उपप्रमुख छ्वान ज-चू ने कहा कि बदलती वैश्विक व घरेलू आर्थिक परिस्थिति के अनुकूल होने के लिए इन निजी उद्यमों के लिए यह सब से जरूरी है कि वे अपने उत्पादन के तौर-तरीकों को बदले।ऐसा करने से ही निजी उद्यम अनवरत विकास की अपनी शक्ति और अंतर्राष्ट्रीस स्पर्द्धा में अपनी ताकत को बढ़ा सकते है।