स्थानीय मीडिया के अनुसार सोने की बढ़ती कीमत के बावजूद भारत में चालू वर्ष इस का आयात 1000 टन को पार कर सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल सोने में निवेश बहुत बढ़ गया है।
विश्लेषज्ञों के अनुसार अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को नीचे गिराए जाने के बाद यूरोजोन में ऋण-संकट जैसा नया आर्थिक खतरा उत्पन्न हो गया है।इस हालत में निवेशकों ने सुरक्षा के लिए अपना-अपना ध्यान शेयर बाजारों से हटाकर सोने के बाजार की ओर ले लिया है।
माया आयरन ओर्स कंपनी के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के अनुसार विश्व सोना परिषद के आंकड़े बताते हैं कि भारत दुनिया में सब से बड़ा उपभोक्ता देश है और 2010 में उसने 958 टन सोने का आयात किया।चालू वर्ष भारत में सोने का जो आयात होगा,वह 1000 टन से अधिक अनुमानित है।