चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ-श्वी के अनुसार चीन सरकार लीबिया में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की हरसंभव कोशिश करेगी।लीबिया स्थित चीनी दूतावास चीनी नागरिकों को लीबिया से हटने में हर तरह की सहायता देने को पूरी तरह तैयार है।
मा छाओ-श्वी ने 23 तारीख को संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में यह भी कहा कि लीबिया की परिस्थिति में भारी परिवर्तन होने के बाद से लीबिया स्थित चीनी दूतावास के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कायम रहते हुए वहां फंसे चीन के संवाददाताओँ समेत नागरिकों की सुरक्षा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं,उनसे घनिष्ठ संपर्क में रहे हैं और सभी कठिनाइयों को दूर कर उन की मदद में लगे रहे हैं।
मा छाओ-श्वी ने कहा कि लीबिया स्थित चीनी दूतावास संबद्ध माध्यमों से लीबिया से संबंधित पक्ष से संपर्क कर चुका है और करेगा,ताकि चीन के संवाददाताओं और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उन्हें लीबिया से हटने में मदद मिले।उनके हटने के हर तरह के जरिए ढूंढ़ने के लिए चीन संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से भी संपर्क में है।