26 वां शनचन युनिवर्सियाड 23 अगस्त को समाप्त हो गया। कोरिया गणराज्य ने प्रतियोगिता का अंतिम स्वर्ण पदक जीता। चीन 75 स्वर्ण पदकों समेत 145 पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा।
युनिवर्सियाड के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने कुल पांच स्वर्ण पदक जीते। पुरुष वॉटर पोलो के फाइनल में सर्बिया ने रूस को 11:8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और अन्य चार स्वर्ण पदक तायक्वांडो की प्रतिस्पर्द्धाओं से बने। कोरिया गणराज्य के खिलाड़ी ने 87 किलो पुरुष तायक्वांडो प्रतिस्पर्द्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, जो वर्तमान युनिवर्सियाड का अंतिम स्वर्ण पदक भी है।
चीनी टीम 75 स्वर्ण पदक, 39 रजत पदक व 31 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रही। चीन द्वारा हासिल स्वर्ण पदकों की संख्या युनिवर्सियाड के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। रूस, कोरिया गणराज्य, जापान, अमेरिका व इटली की टीमें क्रमशः दूसरे से छठे स्थान पर रही।
गौरतलब है कि शनचन युनिवर्सियाड में कुल 65 देशों व क्षेत्रों ने पदक जीते, जिनमें 42 को स्वर्ण पदक हासिल हुए। 14 इवेंटों के नए विश्व रिकॉर्ड बने, जो स्ट्रोक, साइकिलिंग व तीरंदाज़ी से हैं।
(ललिता)