चीन ने सोमालियाई संक्रमणकालीन संघीय सरकार को आपात अनाज सहायता देने का फैसला किया है। केन्या स्थित चीनी राजदूत ल्यू क्वांगय्वान ने 22 अगस्त को सोमालियाई राजदूत मोहम्मद अली नूर से यह बात कही।
ल्यू क्वांगय्वान ने कहा कि चीन व सोमालिया के बीच परंपरागत मैत्रीपूर्ण संबंध बरकरार हैं। चीनी लोगों को अनाज अकाल ग्रस्त सोमालियाई लोगों के साथ सहानुभूति है। इसलिए चीन सरकार ने संयुक्त राष्ट्र अनाज कार्यक्रम के ज़रिए सोमालियाई संक्रमणकालीन संघीय सरकार को 1 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर की आपात अनाज सहायता देने का फैसला किया। चीन सोमालिया में शांति प्रक्रिया बढ़ाने और स्थानीय लोगों का जीवन सुधारने में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
मोहम्मद अली नूर ने कहा कि चीन सोमालिया का ईमानदार दोस्त है। कई सालों से चीन सरकार सोमालिया के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए व्यापक निस्वार्थ सहायता दे रही है, सोमालिया इसका आभारी है। उम्मीद है कि चीन समेत अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से सोमालियाई सरकार व जनता मुश्किलों को दूर कर शांति व स्थिरता साकार करेंगी।
(ललिता)