लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी के दूसरे बेटे सेइफ़ अल-इस्लाम गद्दाफी को लीबियाई विपक्ष द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने 23 अगस्त को राजधानी त्रिपोली में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह घोषणा की।
सेइफ़ ने कहा कि त्रिपोली अब भी गद्दाफी के नियंत्रण में है। पश्चिमी देशों ने तकनीक के जरिए लीबियाई जनता को धोखा दिया। वे लीबिया में भय और गड़बड़ी का माहौल बनाना चाहते हैं।
लीबियाई विपक्ष ने 22 अगस्त को गद्दाफी के दूसरे बेटे सेइफ़ को गिरफ्तार करने का दावा किया। वहीं गद्दाफी के बड़े बेटे मोहम्मद गद्दाफी को भी अपने घर में घेरने की बात कही। लेकिन 23 अगस्त को मीडिया ने लीबियाई सरकार के प्रवक्ता मौस्सा इब्राहिम के हवाले से कहा कि लीबियाई सरकारी सेना ने मोहम्मद को बचा लिया है, वर्तमान में वह एक सुरक्षित स्थान पर है।
गौरतलब है कि वर्तमान में लीबियाई विपक्ष सशस्त्र मोहम्मद गद्दाफी की तलाश कर रहा है, लेकिन किसी भी उसके ठिकाने की जानकारी नहीं है।
(दिनेश)